PALI SIROHI ONLINE
बाली। पुनाडिया ग्राम में बाली परगना मीणा समाज ने सेना से देसूरी तक 39 गांव व मारवाड़ मीणा समाज सेवा समिति पाली संभाग द्वारा मीणा समाज छात्रावास की जमीन आवंटन करवाने को लेकर विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का किया।
बहुमान गौरतलब है की बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने मीणा समाज छात्रावास के लिए बाली रोड पुनाडिया के नजदीक करीब 5 बींगा अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के पढ़ने हेतु आवासीय शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु जमीन आवंटन को लेकर मीणा समाज ने बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का किया बहुमान।
इस दौरान मीणा समाज बाली परगना अध्यक्ष व मारवाड़ मीणा समाज सेवा समिति अध्यक्ष व सचिव सहित समाज के बड़ी संख्या में समाज बंधु मौजूद रहे इस दौरान बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने समाज के उत्थान के लिए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व मूलभूत सुविधाओं के लिए अपना संकल्प दोहराया इस दौरान समाज बंधुओ ने बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का माला साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया इस दौरान सती माता मंदिर में दर्शन कर विधायक राणावत ने शीश नमाया
वीडियो