PALI SIROHI ONLINE
बाली। पुनाडिया में फुटबॉल में सेसली-लाटाडा, लालराई-सेवाड़ी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया
निकटवर्ती पुनाडिया गाँव में 36वी डॉ. भीमराव अम्बेडकर एससी/एसटी ब्लॉक स्तरीय फुटबॉल-वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता के फुटबॉल में सेसली व लाटाडा ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
कार्यालय प्रभारी रूपाराम भाटी ने बताया कि 36 वी डॉ. अंबेडकर खेलकूद प्रतियोगिता में फुटबॉल की 17 टीम एव वॉलीबॉल की 43 टीमो ने भाग लिया। शानिवार को फुटबॉल के कुल 8 एव वॉलीबॉल के 22 मेच खेले गए। फुटबॉल का सेमीफाइनल मेच सेसली एव लाटाडा,लालराई व सेवाड़ी के बिच खेला जाएगा। वॉलीबॉल में मुण्डारा ए ने बारवा ए को हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया।
इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश परमार, हंसाराम लोंगेशा, रमेश सरेल बारवा, मुलाराम भटनागर, नरेश परिहार, समाजसेवी, धीरज जणवा, कमलेश देवासी, छोटूमहाराज पुनाडिया उपस्थित रहे।