PALI SIROHI ONLINE
जयपुर। समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) के परिणाम से पहले ही इस बार खुशखबरी आ गई है। राजस्थान सरकार ने शनिवार को केबिनेट बैठक में विद्यार्थियों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए सीईटी की पात्रता वैधता की अवधि बढ़ाने का निर्णय किया। अब सीईटी की पात्रता की अवधि एक साल से बढकऱ तीन साल हो गई है।
शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में केबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए। इन फैसलों में सीईटी की पात्रता वैधता को बढ़ाने पर मुहर लगी।
सीईटी के परिणाम का अभी इंतजार
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) स्नातक स्तर व सीनियर सैकण्डरी स्तर की परीक्षाओं का आयोजन पिछले दिनों ही हुआ है। इन दोनों परीक्षाओं की “आंसर की” बोर्ड ने जारी कर दी है। अब परीक्षार्थी सीईटी के परीक्षा परिणाम का इंतजार देख रहे हैं।
बोर्ड ने सरकार को भेजा था प्रस्ताव
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) की वैधता अवधि एक वर्ष से बढ़ाकर तीन वर्ष करने का प्रस्ताव पिछले दिनों भेजा था। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी शेयर की गई थी।