PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। परिजनों के अनुसार युवक नवीं कक्षा का छात्र था और अपने पिता के साथ खेत में काम करता था। यह घटना 31 दिसंबर को दोपहर 3 बजे की है।
मृतक के छोटे भाई ने बताया कि वह पशुओं के लिए चारा लेकर घर लौटा और गेट खोलने की कोशिश की। जब गेट नहीं खुला, तो उसने खिड़की से झांककर देखा कि उसका भाई कमरे में रस्सी से लटका हुआ था। उसने शोर मचाकर परिजनों और ग्रामीणों को बुलाया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिसकर्मी दशरथ कुमार ने बताया कि मौके पर वीडियोग्राफी की गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग को आत्महत्या का संभावित कारण माना जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के फोन की कॉल डिटेल्स खंगालनी शुरू कर दी है। आज शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।