PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। घटना में पिकअप पर सवार 20 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी बाघराय पहुंचाया गया।
घायलों में से 9 की स्थिति बेहद गंभीर है। इनमें से 4 को प्रयागराज एसआरएन मेडिकल कॉलेज और 5 को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घायल में से अधिकांश कुंडा नगर पंचायत के रहने वाले थे। घायलों की पहचान कुंडा निवासी प्रहलाद (40), अक्षय (35), पप्पू (40), विमलेश (40), शुभम (35), रविंद्र (42), सुनील (35), दीपक (35), पप्पू (40), साहिल (22), गोविंद (35), गोलू (35), राकेश (41), पन्ना (40), जितेंद्र (45), पिंटू (25), राजेश वाल्मीकि (45), चंदन (30), झींगुर निवासी रतन (35) और जेठवारा के गोपालगंज डेरवा निवासी गोविंद (25) के रूप में हुई है।
इनमें से गोलू, साहिल, प्रह्लाद, जितेंद्र, रतन, पिंटू, विमलेश, पप्पू और राजेश वाल्मीकि की हालत बेहद गंभीर है। इनमें से अधिकांश कुंडा नगर पंचायत में सफाई कर्मी हैं।
अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे
मिली जानकारी के अनुसार कुंडा नगर पंचायत से शुक्रवार को पिकअप गाड़ी से रिश्तेदार रामू की मां सुशीला की मौत पर अंतिम संस्कार में शामिल होने बाघराय गए हुए थे। लौटने के दौरान लालगोपालगंज जेठवारा मार्ग पर अवतारपुर गांव के पास एक मोटर साइकिल को बचाने के चक्कर में चालक ने पिकअप पर नियंत्रण खो दिया। इसके बाद पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि पिकअप की ट्रॉली में सवार सभी 20 लोगों को चोटें आई हैं।
कुंडा चेयरमैन और सीओ सदर भी पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष कुंडा शिवकुमार तिवारी, सीओ सदर अमरनाथ गुप्त और बाघराय थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे। सीओ सदर ने बताया कि घटना में 20 लोग घायल हुए हैं। 9 गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें से 5 को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल और 4 को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं इस दौरान बाबागंज विधायक विनोद सरोज ने भी फोन करके घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली।