PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ के लालगंज क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान दो चोरों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से तीन चोरी की विद्युत मोटर पंप और एक बाइक बरामद हुई है। इन आरोपियों ने 22 सितंबर की रात भटनी निवासी केदारनाथ के खेत से विद्युत मोटर पंप चुराई थी। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। उनकी तलाश जारी थी।
लालगंज कोतवाल नीरज यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दरोगा कबीरदास के नेतृत्व में शिवबक्श का पुरवा भदारीकला नहर के पास से शिवबोझ थाना लीलापुर निवासी संतोष वर्मा और अमर बहादुर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की मोटर पंप के साथ एक बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों को शनिवार को जेल भेज दिया।