PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-धरियावद के केसरपुरा स्थित महू आबादी क्षेत्र में एक जरख के मूवमेंट से दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। क्षेत्रीय वन अधिकारी रामलाल भील ने तुरंत रेस्क्यू टीम का गठन किया और आबादी क्षेत्र के पास पिंजरा लगवाया। साथ ही, मौके पर अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए तैनात किया गया।
करीब 12 घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद, देर रात जरख को पिंजरे में कैद कर लिया गया। इस सफलता से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इसके बाद जरख को आरामपुरा वन क्षेत्र ले जाया गया, जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांच में जरख पूरी तरह स्वस्थ पाया गया, जिसके बाद उसे सुरक्षित रूप से उसी वन क्षेत्र में स्वच्छंद विचरण के लिए छोड़ दिया गया। वन अधिकारी रामलाल भील ने ग्रामीणों से अपील की कि अगर आबादी क्षेत्र में कोई जंगली जानवर नजर आए, तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें।