PALI SIROHI ONLINE
लालगंज-प्रतापगढ़ के गौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक गर्भवती महिला की मौत ने स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नारायणपुर खुर्द निवासी 38 वर्षीय महिला की प्रसव के दौरान स्थिति बिगड़ने से मौत हो गई, जबकि नवजात शिशु सुरक्षित है।
परिजनों ने किया हंगामा
मृतक महिला के परिजन स्वास्थ्य कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। इस दौरान घटना की जानकारी मिलते ही डॉक्टर ने फतनपुर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत कराया और शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लापरवाही का लगा आरोप
प्रभारी सीएचसी अधिकारी राजीव तिवारी ने बताया कि प्रसव के बाद हार्ट अटैक की समस्या के चलते ऊषा देवी की मौत हुई। वहीं, फतनपुर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार राय ने कहा कि परिजनों द्वारा लापरवाही में मौत की तहरीर दी गई है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण का पता चलेगा।