PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन
पिंडवाड़ा सिरोही
विरवाडा नया सनवाड़ा के बीच देवनागरी पेट्रोल पंप के पास ट्रक से टकराई गुजरात पासिंग निजी एंबुलेंस
हादसे में निजी एंबुलेंस में सवार एक व्यक्ति की हुई मौत
हादसे में चालक हुआ घायल
108 एंबुलेंस पहुंची मौके पर
घायल को प्राथमिक उपचार के लिए पिंडवाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया
सूचना पर पुलिस पहुंचीमौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पिंडवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया है
मृतक बताया जा रहा है गुजरात निवासी डॉक्टर
गुजरात पासिंग है निजी एंबुलेंस
पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र की है घटना

