PALI SIROHI ONLINE
पिण्डवाड़ा क्षैत्र मे पहुचने पर महाराष्ट्र के पंढरपुर से पंजाब घुमान जाती संत नामदेव रथ एवं साईकिल यात्रा का जनापुर सर्किल पर नामदेव सेवा समिति के सानिध्य मे भव्य स्वागत किया ।
पिण्डवाड़ा – संत श्री नामदेव जन्म जयंति उपलक्ष्य 12 नवंबर के दिन पंढरपुर से घुमान रथ और साइकिल यात्रा मे महाराष्ट्र एवं कर्नाटक के करीबन 100 यात्रालुओ ने प्रस्थान कीया था जो सुरत बडोदा अहमदाबाद खेडब्रह्मा अंबाजी आबुरोड सरूपगंज होते हुए पिण्डवाड़ा पहुंचने पर जनापुर सर्किल पर नामदेव सेवा समिति पिण्डवाड़ा के नेतृत्व मे नामदेव छीपा समाज एवं संत नामदेव विट्ठल भक्तो ने फुल माला से स्वागत कीया एवं संत नामदेव रथ मे चरण पादुका की पुजा अर्चना की गई एवं वहा पहुचे रथ एवं साईकिल यात्रालुओ के अल्पाहार की व्यवस्था कि गई
पिण्डवाड़ा जनापुर सर्किल पर श्री नामदेव रथ चरण पादुका की पुजा अर्चना कर देश मे शांति समानता एवं समाजिक एकता की कामना की ।
संत शिरोमणी नामदेवजी महाराज की 754 वी जन्म जयंति, संत श्री ज्ञानेश्वर महाराज का 728 वा संजीवन समाधी दिवस,एवं सिख धर्म के स्थापक श्री गुरूनानक साहेब के 555 वे प्रकाश पर्व निमित्त श्री क्षेत्र पंढरपुर महाराष्ट्र से श्री क्षेत्र घुमान पंजाब तक कुल 2300 किलोमीटर की रथ एवं साईकिल यात्रा धर्म शांति समानता एवं भाईचारा जेसे संत विचारो के प्रचार एवं प्रसार हेतु आयोजित की गई है भागवत धर्म प्रचारक सुर्यकान्त भिषे ने बताया की 12 नवंबर कार्तिक शुक्ल एकादशी के दिन यात्रा प्रस्थान की गई थी।
कार्तिक शुक्ल एकादशी निमित संत ज्ञानेश्वर महाराज ने भागवत धर्म की नीव रखी और संत तुकाराम महाराज इस धर्म के शिखर बने। संत शिरोमणी श्री नामदेव जी महाराज ने उत्तर भारत मे भागवत धर्म का प्रचार कीया और भागवत धर्म का ध्वज फहराया। जिनके सात्विक विचार पंजाब मे सिखो को प्रभावित करते रहे। धुमान मे संत श्री नामदेव जी महाराज का भव्य दिव्य मंदिर बनवाया। भागवत धर्म प्रचार मंडल,राज्य पालखी सोहला पत्रकार संघ,नामदेव समाजोन्नती परिषद,और समस्त नामदेव शिम्पी समाज श्री विट्ठल की भक्ती एवं शांति समानता और भाईचारा के प्रचार हेतु श्री क्षेत्र पंढरपुर से घुमान साईकिल एवं रथ यात्रा का आयोजन कीया गया है इस यात्रा की शुरुआत 2022 मे की गई थी जिसमे 100 साईकिल यात्री जुडे थे संत नामदेव रथ एवं साईकिल यात्रा का यह तीसरा वर्ष है महाराष्ट्र एवं कर्नाटक के साईकिल यात्रीयो ने इसमे भाग लिया है
इस वर्ष समाज के विभिन्न समाज सेवी संगठन संस्था एवं विभिन्न राज्यो से नामदेव समाज सेवी भक्तो की मांग सभी शांति विचारो को प्रोत्साहन देकर भाग ले रहे है संत नामदेवजी महाराज के शांति समानता एवं भाईचारा का संदेश देती यह यात्रा 12 नवंबर को श्री क्षेत्र पंढरपुर महाराष्ट्र से श्री क्षेत्र घुमान पंजाब के लिए रवाना हुई। जिसमे 50 सदस्य भजन मंडली के एवं 100 साईकिल यात्रियो ने भाग लिया है और यह यात्रा महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान हरियाणा होते हुए पंजाब राज्य मे प्रवेश करेगी और 4 दिसम्बर को श्री क्षेत्र घुमान पहुचेगी और 2 दिसम्बर के दिन चंडीगढ राजभवन खाते संत नामदेव रथ एवं साईकिल यात्रा का पंजाब के महामहिम राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया द्वारा स्वागत कीया जायेगा। जहा संत नामदेव चरण पादुका की पुजा अर्चना की जायेंगी और साइकिल यात्रियो का सम्मान कीया जायेगा और इस यात्रा का समापन 5 दिसम्बर को श्री क्षेत्र घुमान पंजाब मे कीया जायेगा तत्पश्चात रथ यात्रा पंजाब हरियाणा दिल्ली उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश होते हुए 12 दिसम्बर को श्री क्षेत्र पंढरपुर पहुचेगी ।
भागवत धर्म प्रचारक
सुर्यकान्त भिषे ने बताया की संत नामदेव रथ एवं साईकिल यात्रा का हर गावं स्थान पर नामदेव भक्तो द्वारा स्वागत अभिनंदन किया जा रहा है यह बहुत गर्व और खुशी की बात है पिण्डवाड़ा मे स्वागत के लिए उन्होने सभी का आभार वयक्त कर धन्यवाद किया ।
इस मौके पर नामदेव सेवा समिति अध्यक्ष प्रदीप परमार,भूपेंद्र कुमार,अमृतलाल परमार, प्रवीण परमार, राजेश एच परमार,नारायणलाल परमार, गोपालराम छीपा,कमलेश कुमार,कांतिलाल जी,भावेश चंपालाल जी,गोरधनलाल जी,प्रकाश कुमार, जितेन्द्र कुमार,राजेश समरथमलजी, देवीलाल लादुजी,कमलेश धनराजजी,एवं समाज बंधुगण उपस्थित हुए।।