PALI SIROHI ONLINE
सिरोही संत श्री नामदेव महाराज रथ एवं साइकिल यात्रियो का सिरोही देवनगरी में भव्य स्वागत। सिरोही देवनगरी में पहुंचने पर महाराष्ट्र के पंढरपुर से पंजाब घुमान जाती संत श्री नामदेव महाराज रथ व साइकिल यात्रा का शहर के पैलेस रोड पर श्री नामदेव युवा परिषद सिरोही द्वारा भव्य स्वागत किया
संत श्री नामदेव महाराज जन्मोत्सव उपलक्ष 12 नवंबर के दिन पंढरपुर से घुमान रथ वह साइकिल यात्रा से महाराष्ट्र एवं कर्नाटक के करीबन 100 यात्रियों ने प्रस्थान किया
वड़ोदरा अहमदाबाद खेडब्रह्मा अंबाजी आबूरोड स्वरूपगंज पिंडवाड़ा होते हुए सिरोही देवनगरी पहुंचने पर पैलेस रोड पर श्री नामदेव युवा परिषद सिरोही जिलाध्यक्ष भरत डी छिपा व नगर परिषद सिरोही उपसभापति जितेंद्र सिंधी द्वारा फूल माला से स्वागत किया एवं संत श्री नामदेव महाराज रथ में चरण पादुका की पूजा आरती की गई
संत शिरोमणि नामदेव महाराज के 754 वीं जन्मोत्सव संत श्री ज्ञानेश्वर महाराज का 728 वीं संजीवनी समाधि दिवस एवं सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरुनानक साहेब के 555 वें प्रकाश पर्व निमित श्री क्षेत्र पंढरपुर महाराष्ट्र से घुमान पंजाब तक कल 2300 किलोमीटर की रथ एवं साइकिल यात्रा धर्म शांति समानता एवं भाईचारा जैसे संत विचारों के प्रचार प्रसार हेतु आयोजन की गई भागवत धर्म प्रचार सूर्यकांत भिषे ने बताया कि 12 नवंबर कार्तिक शुक्ल एकादशी के दिन यात्रा प्रस्थान की गई थी यह यात्रा महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान हरियाणा होते हुए पंजाब राज्य में प्रवेश करेगी वह 4 दिसंबर को श्री क्षेत्र घुमान पहुंचेगी
वही सिरोही देवनगरी में घुमान साइकिल यात्रियों का भव्य स्वागत श्री नामदेव युवा परिषद सिरोही के नेतृत्व में हुआ जिसमें सिरोही नगर परिषद उपसभापति जितेंद्र सिंधी, श्री नामदेव युवा परिषद जिलाध्यक्ष भरत डी छिपा, श्री नामदेव छीपा समाज सिरोही जितेंद्र परमार गणपत परमार गोविंद छिपा कमलेश सोनी भूपेंद्र सिंह चौहान महेंद्र छिपा पुनीत भाई हितेश छिपा रामलाल भाटी हिम्मत परमार कमलेश छिपा दीपक चौहान दलपतराज प्रवीण छिपा मोहनलाल छीपा आदि सैकड़ो यात्रियों व शहर के आमजन ने देवनगरी सिरोही में भव्य स्वागत किया
भरत डी छिपा
जिलाध्यक्ष
श्री नामदेव युवा परिषद सिरोही