PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल
पिंडवाड़ा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकारण,नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर के निर्देश के आलोक में 28 सितम्बर को अपर जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर में तालुका विधिक सेवा समिति, पिण्डवाडा द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
तालुका विधिक सेवा समिति पिण्डवाडा के अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मोहित शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर तालुका के विभिन्न भागों में व्यापक प्रचार प्रसार कराया जा रहा है ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा लाभ पक्षकार उठा सकें। वहीं सिविल कोर्ट के सभी न्यायालय में लंबित सुलहनीय वादों की सूची तैयार कर ली गयी है। पक्षकारों को नोटिस के माध्यम से सूचित किया जा रहा है ताकि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचकर पक्षकार अपने सुलहनीय वादों का सुलह एवं समझौता के आधार पर निष्पादन करा सकें।