PALI SIROHI ONLINE
हड़मत सिंह पिंडवाड़ा
कांटल गांव को नई ग्राम पंचायत बनाने को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ।पिंडवाड़ा राजस्थान में पंचायतों के परिसीमन के बाद नई ग्राम पंचायतों के गठन के लिए प्रयास तेज हो गए हैं। जिला कलक्टर कार्यालय में ग्रामीणों का ज्ञापन देने का सिलसिला जारी है। पिंडवाड़ा तहसील के ग्राम कांटल के ग्रामीणों ने भी जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने कांटल को ग्राम पंचायत बनाने की मांग की।
ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए बताया कि कांटल गांव में तीन वार्ड हैं और वर्तमान में ग्राम पंचायत अजारी से फुटेला, रानेला फली और कांटल से ग्राम पंचायत अजारी मुख्यालय जाने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं होता है। इससे ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि कांटल, फुटेला, रानेला फली को मिलाकर कुल जनसंख्या 3500 से अधिक है, इसलिए ग्राम पंचायत कांटल मुख्यालय बनाकर इन गांवों को भी शामिल कर नई ग्राम पंचायत बनाई जाए। ज्ञापन देने के दौरान दलपत सिंह, प्रवीण मीणा, कैलाश पुरोहित, हड़मत सिंह पंवार, नारायण लाल सहित ग्रामीण मौजूद रहे।