PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन स्थित पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के झाड़ोली कट पर शनिवार सुबह 8 बजे रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। घायल को एंबुलेंस 108 ने प्राथमिक इलाज देते हुए सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। हादसे की सूचना पर पिंडवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
वीरवाड़ा निवासी राकेश कुमार (25) पुत्र कालूराम अपनी बाइक पर किसी जरूरी काम से अजारी की ओर जा रहा था। जैसे ही वह झाड़ोली कट के पास पहुंचा, तभी अचानक रोडवेज बस की टक्कर लगने से वह बाइक सहित सड़क पर गिरने के बाद थोड़ी दूर तक घिसट गया। इस हादसे में उसका एक पैर फ्रैक्चर हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही एंबुलेंस 108 के पायलट लोकेश मीना और मेल नर्स राजेश परमार ने प्राथमिक इलाज देते हुए घायल को सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। हादसे की सूचना पर पिंडवाड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर मौजूद रोडवेज बस ड्राइवर और कंडक्टर से हादसे के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद घायल के परिजनों को सूचना देकर सिरोही सरकारी अस्पताल के लिए रवाना किया।