PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
सिरोही-पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में होंडा शोरूम के सामने रविवार रात को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर शव को सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दी। सोमवार दोपहर को पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में होंडा शोरूम के सामने अज्ञात वाहन बाइक सवार युवक को टक्कर मारने के बाद घटनास्थल से फरार हो गया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पिंडवाड़ा पुलिस घटनास्थल पहुंची। शव की पहचान करवाने के साथ ही उसे समाजसेवी शिवलाल प्रजापति की निजी एम्बुलेंस की मदद से पिंडवाड़ा सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी भिजवाया। युवक की पहचान तखतगढ़ राजपुरा जिला पाली निवासी रमेश मीणा के रूप में हुई है। युवक झाडोली चौराहे पर टायर पंचर की दुकान का काम करता था। वर्तमान में सिवेरा रोड पर रह रहा था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। सोमवार दोपहर को परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।