PALI SIROHI ONLINE
हड़मत सिंह
पिंडवाड़ा-बॉलीवुड नाइट के साथ नए साल 2025 का आगाज, होटल मातेश्वरी एंड रेस्टोरेंट ने विभिन्न कार्यक्रम किए आयोजित
पिंडवाड़ा आबूरोड फोरलेन पर स्थित मातेश्वरी होटल एंड रेस्टोरेंट में 31 दिसंबर की रात को एक भव्य पार्टी का आयोजन किया गया। इस पार्टी में जाने माने पंजाबी सिंगर सतवंत बादशाह, डीजे अलास्का, और सिंगर कनिष्का चौहान ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पार्टी में संगीत, मनोरंजन, और लज़ीज़ व्यंजनों का शानदार नज़ारा देखने को मिला। मेहमानों ने न सिर्फ बेहतरीन संगीत का आनंद लिया, बल्कि होटल द्वारा विशेष तौर पर तैयार किए गए व्यंजनों और पेय पदार्थों का भी खूब लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम में स्थानीय और बाहरी लोगों की बड़ी संख्या में भागीदारी देखने को मिली। मातेश्वरी होटल एंड रेस्टोरेंट के प्रबंधन ने इस सफल आयोजन के लिए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया और आने वाले साल में और भी ऐसे यादगार कार्यक्रम आयोजित करने का वादा किया।
इस मौके पर दिलीप पटेल सिरोही, राइटर बाबू, ट्वींस ब्लॉगर, सनम जोशी, रूपाराम, राहुल मेवाड़ा, दुर्गेश देवासी सहित होटल मातेश्वरी का स्टाफ मौजूद रहा।