PALI SIROHI ONLINE
सिरोही।केले से भरा तेज रफ्तार ट्रक आगे चल रहे ट्रॉला से भिड़ गया। हादसे में केबिन में फंसने से ट्रक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। करीब एक 1 घंटे की मशक्कत से उसका शव क्षतिग्रस्त केबिन से बाहर निकाला गया। हादसा उदयपुर पालनपुर फोरलेन पर पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के अजारी फटाक से आगे होटल ग्रीन-वे के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार गुजरात से केले भरकर सिरोही की तरफ आ रहा तेज रफ्तार ट्रक उसके आगे चल रहे ट्रॉला से जा भिड़ा। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें ट्रक ड्राइवर फंस गया। हादसे की सूचना पर पिंडवाड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर पन्नालाल दल सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने टोल प्लाजा को सूचित कर क्रेन मौके पर बुलाई। क्रेन की मदद से करीब 1 घंटे की मशक्कत से ड्राइवर को क्षतिग्रस्त केबिन से बाहर निकाला गया। तब तक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शव को पिंडवाड़ा सरकारी अस्पताल की मॉच्र्युरी के लिए रवाना किया तथा ट्रक पर लिखे नंबरों के आधार पर उनके मालिकों को सूचना दी। ट्रक ड्राइवर की शिनाख्त वरसाद आनंद गुजरात निवासी लाला भाई (45) पुत्र मलिक भाई हुसैन के रूप में हुई है। परिजन के आने के बाद पुलिस इस मामले में अग्रिम कार्रवाई करेगी। इस दौरान करीब 2 घंटे तक यातायात बाधित रहा।
खाद्य सामग्री जल्दी पहुंचने के नाम पर जीवन से खिलवाड़ एक शहर से दूसरे शहर तथा एक राज्य से दूसरे राज्य में फल सब्जी व अन्य खाद्य सामग्री को जल्दी पहुंचाने वाले ट्रक ड्राइवर को कंपनी अथवा संबंधित व्यक्ति इनाम के तौर पर 5 से 10 हजार रुपए देती है। जिसे पाने की लिए ट्रक ड्राइवर अपने जीवन से खिलवाड़ कर बैठते हैं।