
PALI SIROHI ONLINE
यसुफ़ मेमन
पिंडवाड़ा-बामनवाड़जी के पास इनोवा-बाइक टक्कर, दो युवक घायल
सिरोही/पिंडवाड़ा।
शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के बामनवाड़जी के पास इनोवा कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल युवकों की पहचान भीमाना निवासी कलाराम पुत्र भूराराम और सिरोही रोड निवासी विजय शंकर पुत्र छोगाराम के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस पायलट जगदीश कुमार व मेल नर्स जय सिंह सिसोदिया मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सिरोही में भर्ती करवाया।
सूचना पर पिंडवाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे की जांच-पड़ताल शुरू की।