
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के अजारी गांव में मंगलवार को एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान भैराराम माली के रूप में हुई है।
सोमवार शाम को भैराराम अपने खेत पर गए थे। मंगलवार को जब वह घर नहीं लौटे, तो परिजन खेत पर उनकी तलाश में गए। वहां उन्हें भैराराम का शव मिला।
घटना की सूचना मिलते ही पिंडवाड़ा थाना अधिकारी भवानी सिंह राजावत पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौका मुआयना किया और शव को पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल की मॉच्र्युरी में भेजा।
परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मृतक की मौत के कारणों की जांच कर रही है।


