PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-66 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त व कार जब्त कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत देवाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सिरोही व भंवरलाल चौधरी, वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकटतम सुपरविजन में हमीरसिंह भाटी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना पिण्डवाडा के नेतृत्व में पुलिस थाना पिण्डवाडा द्वारा मालेरा तिराया हाईवे एनएच 27 पर नाकाबन्दी करते हुये एक ब्रेजा जेडीआई कार नम्बर जीजे 27 बीएल 3366 कि तलाशी के दौरान 66 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त परिवहन करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया हैं।
घटनाः दिनांक 16.10.2024 को पन्नालाल उनि थानाप्रभारी मय जाब्ता एवं डीएसटी टीम द्वारा मालेरा तिराया एन.एच. 27 पर नाकाबन्दी की जा रही थी। उस दौरान उदयपुर कि तरफ से एक ब्रेजा जेडीआई कार नम्बर जीजे 27 बीएल 3366 आयी। जिसको पुलिस टीम ने रूकने का ईशारा लेकिन ब्रेजा कार चालक ने वापस मोडने का प्रयास करने लगा जिसको दस्तयाब कर ब्रेजा कार की तलाशी के दौरान 66 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किये व एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरूद्ध जुर्म धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट में प्रकरण पंजिबद्ध किया गया। बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब 9.90 लाख रूपये है।
गिरफ्तार अभियुक्तः मोहनलाल पुत्र देवाराम जाति जाट उम्र 25 वर्ष निवासी नेहरो का बेरा अणखिया नोखडा पुलिस थाना आरजीटी जिला बाडमेर।
पुलिस टीमः-
01. हमीरसिंह भाटी नि पु पुलिस थाना पिण्डवाडा।
02. पन्नालाल उ नि पुलिस थाना पिण्डवाडा।
03. अमराराम उ नि प्रभारी डी एस टी मय टीम।
04. जगदीश कुमार हैडकानि 595 पुलिस थाना पिण्डवाडा।
05 मुकेशकुमार कानि 196 पुलिस थाना पिण्डवाडा।
06. आईदानसिंह कानि 826 पुलिस थाना पिण्डवाडा।