PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-कार से कुल 01 क्विटंल 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद। अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत देवाराम चौधरी अति. पुलिस अधीक्षक सिरोही व श्री भवरलाल चौधरी उप अधीक्षक पुलिस वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकटतम सुपरविजन में हमीरसिंह भाटी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पिण्डवाडा के नेतृत्व में पुलिस थाना पिण्डवाडा द्वारा पुलिस चौकी मोरस के सामने फोर लाईन नेशनल हाईवे नम्बर 27 पर नाकाबन्दी कर अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध कार्यावाही करते हुए वाहन मारूती स्वीफ्ट डिजायर वीडीआई कार नम्बर एचआर-21-डी-7788 से 01 क्विटंल 200 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किये है।
घटना का विवरणः पिण्डवाडा पुलिस द्वारा दिनांक 26.10.2024 को पन्नालाल उ नि मय टीम के अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये पुलिस चौकी मोरस के सामने फोर लाईन नेशनल हाईवे नम्बर 27 पर नाकाबन्दी के दौरान मुखीबर खास से मिली सुचनानुसार वारीयाफली मौरस में नाले के पास एक वाहन मारूती स्वीफ्ट डिजायर वीडीआई कार नम्बर एचआर 21 डी 7788 को दस्तयाब कर उक्त वाहन मे भारी भरे 06 कट्टो में 01 क्विटंल 200 ग्राम डोडा पोस्त परिवहन करते हुये को मादक पदार्थ जब्त किया व मुलजिम घने जंगलो का फायदा उठाकर भाग गये। बरामद मादक प्रदार्थ की किमत करीब 15 लाख रूपये है।
पुलिस टीमः-
01. हमीरसिंह नि पु थानाधिकारी पुलिस थाना पिण्डवाडा।
02. पन्नालाल उनिपु पुलिस थाना पिण्डवाडा।
3. मुकेश कुमार कानि 196 पुलिस थाना पिण्डवाडा ।
04. गजेन्द्रसिंह कानि 297 पुलिस थाना पिण्डवाडा ।
05. जीवाराम कानि 827 पुलिस थाना पिण्डवाडा ।
06. शैतानराम कानि 306 पुलिस थाना पिण्डवाडा ।
7. अरुणकुमार कानि 75 पुलिस थाना पिण्डवाडा ।