PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-उदयपुर पालनपुर फोर लाइन स्थित पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के नया सानवाड़ा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पुल से करीब 15 फीट नीचे खाई में गिर गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। करीब 2 घंटे बाद सूचना मिलने पर एम्बुलेंस 108 के पायलट और मेल नर्स ने उन्हें बाहर निकाला और इलाज के लिए सिरोही ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार आरिज पाटन गुजरात निवासी जगदीश भाई पुत्र अमित भाई और परेश पत्र आशु भाई शनिवार को बाइक पर सवार होकर खाटू श्याम जी के लिए रवाना हुए थे। सुबह करीब 6:30 बजे दोनों पिंडवाड़ा से होते हुए नया सानवाड़ा गांव पहुंचे ही थे कि अचानक पीछे से कोई तेज रफ्तार वाहन उन्हें टक्कर मारकर फरार हो गया। जिससे उनकी बाइक और नियंत्रित हो गई तथा करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी।
हादसे में जगदीश भाई का पैर फ्रैक्चर हो गया जबकि परेश सिर में चोट लगने से बेहोश हो गया। घटना के करीब 2 घंटे बाद एक कार सवार वहां पहुंचा। जिसकी नजर घायलों पर गई। उसने इसकी सूचना एम्बुलेंस 108 को दी। सूचना मिलते ही करीब 3 मिनट के भीतर ही वीरवाड़ा एम्बुलेंस के पायलट सुरेंद्र सिंह देवड़ा और मेल नर्स जय सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को गड्ढे से बाहर निकाला और दोनों को स्वरूपगंज सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। यहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उनका इलाज शुरू किया। होश में आने के करीब 15 मिनट बाद परेश भाई ने परिजनों को सूचना दी तथा उन्हें अस्पताल की लोकेशन भेज कर अस्पताल बुलवाया।
हादसे में गंभीर घायल जगदीश भाई ने बताया कि बाइक को पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मारी। उसके बाद उसे बिल्कुल होश नहीं था। थोड़ी देर बाद जब उसने हो संभाला तो उसका मोबाइल उसे करीब 1 मीटर दूर पड़ा हुआ था, लेकिन दाहिना पैर फ्रैक्चर था। इसलिए वह हिल भी नहीं सका। जबकि उसका साथी परेश बेहोश होकर उसे 2 मीटर की दूरी पर था। उसका मोबाइल उसके पेंट की जेब में रखा था, लेकिन वह लाचार था ना तो खुद का फोन उठा सकता था और ना ही उसके साथी की जेब से मोबाइल निकाल सकता था। करीब 2 घंटे तक वह खाई में पड़ा रहा, बाद में एम्बुलेंस वालों ने उसे बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे