
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी
सिरोही-डॉ. प्यारेलाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा अपराधों कि रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भंवरलाल चौधरी वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकटतम सुपरविजन में भवानीसिंह राजावत पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पिण्डवाडा के नेतृत्व में पुलिस थाना पिण्डवाडा द्वारा आज दिनांक 23.07. 2025 को थार गाडी से पीछा करते हुये अभियुक्त सोहनसिंह व राजेन्द्रसिंह को गिरफतार किया गया है घटना की वारदात में प्रयुक्त वाहन थार जीप को जब्त किया।
घटना के हालातः प्रार्थी श्याम पुत्र कालुराम जाति जणवा उम्र 34 वर्ष पैशा नौकरी निवासी भारजा पुलिस थाना रोहिडा जिला सिरोही ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 23.07.2025 को मेरी किया कार नम्बर आरजे-38-सीए-4832 को लेकर भारजा से सिरोही जा रहा था करीब 11 बजे के आस पास दीवानसिंह के फॉर्म हाउस के सामने स्वरूपगंज की तरफ पहुंचा तो पीछे से बिना नम्बरी थार गाडी ने जान बुझकर मेरे को जान से मारने की नियत से पिछे से टक्कर मारी जिससे कार घुमकर सरूपगंज की तरफ मुँह हो गया जितने मै पिछे से एक कार स्वीफट कार आई और रूकी। मैं बडी मुश्किल से भागकर बाहर निकला तो थार गाडी में से सोहनसिंह पुत्र नटवरसिंह जाति सोढा निवासी खडात आबुरोड, राजेन्द्रसिंह पुत्र नामालुम जाति राजपुत निवासी नया सानवाडा व स्वीफट गाडी से उतरे दो-तीन व्यक्ति सरिये लेकर नीचे उतरे एवं राजेन्द्रसिंह व सोहनसिंह ने सरीये से मैरे पेर पर मारी। मैं जान बचाकर सडक की दुसरी तरफ होटल पर भाग गया तो ये लोग वहा से भाग गये। वगैरा पर प्रकरण पंजिबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिसः-उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना हाजा पर पूर्व मे टेलिफोन से सुचना मिलने पर थाना से पुलिस टीम द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुये हाईवे पर नाकाबन्दी में मामुर हुये। दौराने नाकाबन्दी उक्त थार जीप आई जिसको रूकवाने का प्रयास किया गया मगर उक्त आरोपीगण द्वारा पुलिस नाकाबन्दी तोडकर फरार हो गये जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त थार जीप का लगातार 15 किलोमीटर तक पीछा किया जिस पर आरोपीगण अपनी थार जीप छोडकर जंगल व पहाडो मे फरार हो गये जिस पर पुलिस टीम द्वारा पैदल करीब 02 मिलोमीटर पीछा करते हुये भागे गये दोनो आरोपीगण को गिरफतार किया गया है।
घटना का कारणः-उक्त वारदात से पूर्व मे पुलिस थाना आबुपर्वत जिला सिरोही में पत्रकार के साथ मे हुई मारपीट के मध्यनजर उक्त आरोपीयो ने रंजिशवंश उक्त वारदात को अन्जाम दिया है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1. सोहनसिंह पुत्र नटवरसिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी खडात पुलिस थाना आबुरोड सदर जिला सिरोही
2. राजेन्द्रसिंह पुत्र गोवर्धनसिंह जाति राजपूत उम्र 37 साल निवासी नया सानवाडा पुलिस थानापिण्डवाडा जिला सिरोही।
कार्यवाही टीमः-
भवानीसिंह राजावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पिण्डवाडा
प्रभुराम उ नि पुलिस थाना पिण्डवाडा
मोहनलाल हैडकानि 77 पुलिस थाना पिण्डवाडा
मनोहरसिंह हैडकानि नम्बर 762 पुलिस थाना पिण्डवाडा
जितेन्द्रसिंह कानि 337 पुलिस थाना पिण्डवाडा
लोकेश कुमार कानि 727 पुलिस थाना पिण्डवाडा
कल्याणसिंह डाईवर कानि 206 पुलिस थाना पिण्डवाडा
अभयसिंह कानि 724 पुलिस थाना पिण्डवाडा
वाराम कानि 292 पुलिस थाना पिण्डवाडा


