PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में गुरुवार को दीपावली की शाम को खून से लथपथ युवक बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचा। बोला कि कहासुनी के बाद एक युवक ने डंडा मार उसका सिर फोड़ दिया। चिकित्साकर्मियों ने उसका उपचार किया।
घायल युवक असलम पुत्र बाबू खान ने बताया कि वह पाली शहर के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप सर्किल के पास रहता है। गुरुवार शाम को किसी बात को लेकर उसकी एक युवक से कहासुनी हो गई। युवक ने आवेश में आकर उसे सिर पर डंडा मार दिया। जिससे वह घायल हो गया।
जिसे कुछ युवक घायल हालत में उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्साकर्मियों ने उसका उपचार किया।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे