PALI SIROHI ONLINE
पाली-बेरा-रामसागर ग्राम-दोरनडी ग्राम-पंचायत करमावास पट्टा तहसील-सोजत जिला-पाली , जिला सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह खोखरा ने जानकारी दी की उपरोक्त बेरे पर स्थित कृषि कुआ दिनांक 4 सितंबर 2024 वार बुधवार को लगभग दोपहर पश्चात लगभग 3:00 बजे के आसपास यह कृषि कुआं वाटर लेवल बढ़ने के फलस्वरूप धराशाही अर्थात ध्वस्त हो गया है इस बेरे पर पर लगभग 40 से 45 किसान परिवार के लोग रहते हैं इन्होंने बताया कि यह कृषि कुआं इनकी आजीविका और जीवन निर्वहन करने के लिए एकमात्र सिंचाई एवं पेयजल का साधन था जो आज ध्वस्त हो गया है जिसके फलस्वरूप इन लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था एवं लगभग 150 बीघा कृषि भूमि को सिंचित करने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है।
सरकार प्रशासन जनप्रतिनिधियों से करबद्ध निवेदन और आग्रह है कि इन किसान परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाने की कृपा करवाये।
किसान परिवार मलाराम जी, चैनाराम जी, तुलछाराम जी, खिवराज गुर्जर आदि।
https://youtu.be/D16JUqCVB70?si=9kT6KZa5MLp5IDn8
वीडियो