PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक 60 साल की वृद्धा ने अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों को जब जानकारी हुई तो तुरंत पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बॉडी मोर्चरी में रखवाई।
पुलिस के अनुसान पाली शहर के मस्तान बाबा क्षेत्र में रहने वाली 60 वर्षीय हाफिजा पत्नी गुलाम मोहम्मद हमेशा की तरह बुधवार को भी मकान के फर्स्ट फ्लोर पर बने कमरे में थी। परिवार के लोग अपने काम-काज में बिजी थे। देर शाम तक भी जब वृद्धा अपने कमरे से बाहर नहीं हुई तो परिजन उन्हें खाने का पूछने के लिए ऊपर कमरे में गए तो उनके होश उड़ गए। वृद्धा फंदे पर लटक रही थी। तुरंत उतारकर पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गले में मिले निशान को देखकर डॉक्टर ने बताया कि शव कई घंटे फंदे पर लटका रहा। वृद्धा की मौत से परिजनों को सदमा लगा। वे हॉस्पिटल परिसर में ही रोने लगे। उन्हें भी यकीन नहीं हो रहा था कि वृद्धा ने ऐसा कदम क्यों उठाया। पुलिस ने बॉडी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई और मामले की जांच शुरू की।