PALI SIROHI ONLINE
पाली-गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के टेवाली-खौड़ मार्ग पर बाइक सवार एक आरोपी ने 70 साल की वृद्धा को घरा धमका कर उसके गहने लूट लिए और मौके से भाग गया।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने अपने आप को सोनाई मांजी गांव का बताया था, जिसके साथ वह पहले भी दो-तीन बार लिफ्ट लेकर गांव से खेत गई थी। आरोपी की बाइक के पीछे लटके बैग में खेत से तोड़ी मूंग की फली व काचर भी थे। इससे पुलिस को लग रहा है कि आरोपी आसपास के गांव का था, जिसे पता था कि वृद्धा अकेले ही खेत पर आती-जाती थी।
गुड़ा एंदला थाना प्रभारी प्रवीण आचार्य ने बताया कि टेवाली खुर्द गांव की 70 वर्षीय पकली देवी पत्नी सुजाराम कुमावत का खेत टेवाली-खौड़ मार्ग पर गुजरों का डाणी को सरहद में है। खेत में वृद्धा अकसर अकेली ही आती-जाती थी और कभी-कभार लोगों से लिफ्ट मांग कर आती-जाती थी।
मंगलवार को दिन में उसे अकेला देख एक बाइक सवार रुका और खेत तक छोड़ने की बात कही। आरोपी ने अपना गांव सोनाई मांजी बताया, जिसने कहा कि वह पहले भी उसे बाइक पर बैठा चुका है। वृद्धा भी उसे शक्ल से जानती थी तो बाइक पर बैठ गई। रास्ते में बाइक रोक आरोपी ने वृद्धा को धमकाया और सिर में पहना सोने का बोर व कान से टोटियां लूट ली। आरोपी के भागने के बाद पीड़िता ने उधर से गुजर रहे लोगों को घटनाक्रम बताया और रात में पुलिस को सूचना दी पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।