
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक वृद्धा घर के आगे सड़क पर झाडू निकाल रही थी। इस दौरान मवेशी बाइक से न टकरा जाए इस बात को लेकर युवक ने उसने झगड़ने लग गया और फिर मारपीट कर ली। घायल वृद्धा को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को पाली जिले के सोजत रोड के निकट स्थित सिनला गांव में 61 साल की पुष्पा पत्नी सोहन सिंह राजपुरोहित घर के आगे झाडू निकाल रही थी। इस दौरान उधर से गुजर मवेशी और बाइक पर प्रेमसिंह नाम का युवक जा रहा था। मवेशी बाइक से न टकरा जाए इस बात को लेकर वृद्धा से प्रेमसिंह कहासुनी करने लगा। जो मारपीट में बदल गई। वृद्धा के पति का आरोप है कि युवक ने उसकी वृद्ध पत्नी से मारपीट की। जिससे उसे चोटें आई। इलाज के लिए उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।