PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के औद्योगिक थाना पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों सगे भाई हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 189 अंग्रेजी शराब के पव्वे जब्त किए। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ट्रेन से गुजरात जाकर शराब बेचते थे।
औद्योगिक थाना प्रभारी पाना चौधरी ने बताया कि 4 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर अण्डरब्रिज पुलिया के पास नाकाबंदी की। इस दौरान दो व्यक्ति अपनी पीठ के पीछे दो बैग लटकाये हुए दिखाई दिए। जिस पर दोनों को रोका। बैग की तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब के 189 पव्वे मिले। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे दोनों सगे भाई है और पाली में अलग-अलग शराब के ठेकों से शराब लेकर फिर बैग में भरकर बसों और ट्रेन से गुजरात में अलग-अलग जगह जाकर बेचते है।
इस पर पुलिस ने अचरेरा आगरा उत्तरप्रदेश निवासी अकरम पुत्र असलम और उसके सगे भाई पंजाबी को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से अवैध शराब के 189 पव्वे जब्त किए। आरोपियों को पकड़वाने में कॉन्स्टेबल सूरज चौधरी की मुख्य भूमिका रही।