PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में मवेशियों के कारण घायल होकर हॉस्पिटल पहुंचने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार देर शाम को मवेशी से टकराने से एक युवक घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए परिजन पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार पाली के निकट मंडिया गांव में रहने वाला 35 साल का बाबूलाल पुत्र पुखाराम मेघवाल बाइक लेकर मंडिया बाइपास होते हुए घर की तरफ जा रहा था। इस दौरान हाइवे पर अचानक मवेशी आ गया। जिससे टकराने से एक मवेशी का सींग उसके गले में घुस गया।
गंभीर हालत में परिजन उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां उसके गले में हुई घाव पर चिकित्साकर्मियों ने 8 टांके लगाए। उसके बाद जोधपुर रेफर किया गया। ताकि उसके गले के अंदर तक हुए घाव का इलाज किया जा सके।
बता दें कि इन दिनों मवेशियों के कारण काफी हादसे हो रहे है। शहर की गलियों की सड़कों से लेकर हाइवे पर मवेशी बैठे रहते हैं। जिससे हादसे हो रहे हैं। लेकिन शहरवासियों को मवेशियों से निजात दिलाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं हो रही।