PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में शनिवार को बाइक को पीछे से ट्रेलर में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति की मौत हो गई और पत्नी घायल हो गई। घायल का पाली हॉस्पिटल में उपचार जारी है वही मृतक की बॉडी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई गई है।
चंडावल चौकीप्रभारी अशोक सैन ने बताया कि घोड़ावड़ (जैतारण) हाल पाली के दुर्गा कॉलोनी निवासी सब्जी मंडी व्यापारी 45 वर्षीय रहीमबक्ष पुत्र नजीर खान अपनी 40 साल की पत्नी मुमताज के साथ बाइक से सांडिया गांव आ रहा था। इस दौरान सांडिया-नाथलकुड़ी के बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सोजत ले गए। जहां रहीमबक्ष की मौत हो गई और मुमताज को पाली रेफर किया गया। मृतक की बॉडी पुलिस ने सोजत हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई है।