PALI SIROHI ONLINE
रायपुर मारवाड़-ब्यावर पिंडवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम झूठा के माता मगरी चौराहे के निकट मंगलवार शाम एक सवारी जीप ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई, जिसमें नौ लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार एक ट्रैक्टर ट्रॉली पिपलिया कलां से झूठा की ओर आ रही थी।
माता मगरी चौराहे के निकट पहुंचनेपर पीछे से आ रही सवारी जीप ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। जिसके कारण सवारी गाड़ी एवं ट्रैक्टर सवार कुल नौ लोग घायल हो गए। उनको रायपुर अस्पताल ले जाया गया। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर यातायात को सुचारू करवाया।