PALI SIROHI ONLINE
पाली- पाली/रबी की बुवाई के दौरान चलते ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आने से तीन दिन के अंतराल में दूसरी मौत हुई है। पुलिस के अनुसार मणिहारी गांव में राणाराम (60) पुत्र भूराराम माली मंगलवार दोपहर को खेत पर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर गया था। खेत में एक ढलान पर ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी कर राणाराम पास ही बैठ गए थे। इस दौरान वे वह अन्य लोग ट्रेक्टर में लकड़ियां भर रहे थे। इस दौरान अचानक ढलान पर खड़ा ट्रैक्टर चलने लगा।
यह देख राणाराम उठे और ट्रेक्टर को रोकने का प्रयास किया। बैलेंस बिगड़ने से वे नीचे गिर गए और ट्रॉली का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया, जिससे उसक मौत हो गई। उधर, सोवणिया गांव में गत 8 नवंबर को दिन में सोवणिया गांव में खेत की खड़ाई करते समय केसाराम चौधरी निवासी कानावास पहिए के नीचे दब गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
