PALI SIROHI ONLINE
पाली।पाली में ट्रेक्टर ड्राइवर ने लापरवाही बरतते हुए एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन जने घायल हो गए। एक लड़के और लड़की के पैर फ्रेक्चर हो गए वही एक युवक के सिर और सीने में गंभीर चोट लगी। घायलों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार पाली के निकट स्थित धीनावास गांव निवासी 16 साल का प्रवीण पुत्र नारायणलाल चौधरी, 18 साल की बिंदू पुत्री नारायणलाल चौधरी अपने रिश्ते के भाई धाकड़ी निवासी 20 साल के दलपत पुत्र देवाराम को छोड़ने के लिए बाइक से सोमवार देर शाम को धाकड़ी गांव जा रहे थे।
इस दौरान बीच रास्ते सामने से आ रहे ट्रेक्टर ड्राइवर ने उनकी बाइका को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों बाइक से नीचे गिर गए। प्रवीण और बिंदू के पैर फ्रेक्चर हो गए और दलपत के सिर और सीने में चोटें आईं।
प्राथमिक उपचार के बाद देर शाम को तीनों को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। हादसे में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रेक्टर चालक फरार हो गया।