PALI SIROHI ONLINE
पाली-वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना यात्रियों ने किए अयोध्या में भगवान के दर्शन सरकार की जयकार की ,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दिया धन्यवाद
पाली 10 अक्टूबर/ पाली से अयोध्या, हरिद्वार – ऋषिकेश वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना ट्रेन को 5 अक्टूबर को कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत देवस्थान विभाग द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।
जिसमे कुल 644 यात्रियों ने अयोध्या हरिद्वार और ऋषिकेश की यात्रा की। ट्रेन 6 अक्टूबर को सायं अयोध्या पहुंची जहा पर यात्रियों ने सरयू स्नान कर सरयू आरती के दर्शन लाभ लिए और राम मंदिर, हनुमान गढ़ी आदि मंदिरों के दर्शन किए। 7 अक्टूबर को प्रातः पुनः दर्शन कर दोपहर के खाने के बाद बस द्वारा नंदी ग्राम भरत कुंड दर्शन के बाद अयोध्या रेलवे स्टेशन लाया गया। सभी यात्री वापस ट्रेन में सवार हो हरिद्वार के लिए निकल गए। 8 अक्टूबर को सुबह हरिद्वार उतार कर यात्रियों को बस द्वारा होटल ले जाया गया, सभी यात्रियों को बस द्वारा भारत माता मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करवाए गए शाम को गंगा आरती के दर्शन कर सभी यात्री पुनः होटल में रात्रि विश्राम के लिए आए। 9 अक्टूबर को सभी यात्री वापस हरिद्वार घूमे और दोपहर के खाने के बाद सभी यात्रियों को बस द्वारा ऋषिकेश ले जाया गया जहां उन्होंने राम झूला जानकी झूला त्रिवेणी घाट और भरत मंदिर के दर्शन किए।
शाम को बस द्वारा वापस हरिद्वार रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बिठाया गया। वापसी में मेड़ता रोड भगत की कोठी यात्रियों को छोड़ते हुए शाम 8 बजे ट्रेन पाली रेलवे स्टेशन पर पहुंची ।देवस्थान विभाग ट्रेन प्रभारी ओमवीर सिंह टाडा, सहायक प्रभारी गजेंद्र सिंह नारलाई ने सभी यात्रियों को कुशलता पूर्वक यात्रा संपन्न करवाई। यात्रियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया और श्रीरामचंद्र भगवान की जयकार के साथ राजस्थान सरकार जिंदाबाद के नारे लगाए।