PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक टैंकर के ड्राइवर ने बुधवार को ढाबे के निकट एक पेड़ पर लटक कर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने मृतक की बॉडी मॉर्च्यूरी में रखवाई और उसके परिजनों को हादसे की सूचना दी।
रोहट थाने के ASI रीडमल ने बताया- जोधपुर के जिले के सिणगारी (शेरगढ़) निवासी डूंगरसिंह (35) पुत्र भंवर सिंह नायरा डिपो से डीजल का टैंकर लेकर निकला था। जो सिणगारी रेलवे फाटक के पास मंगलवार रात को रोक दिया। टैंकर होटल के पास ही खड़ा किया।
बुधवार सुबह 10 बजे उसे टैंकर के पास देखा गया। उसके बाद उसने सड़क से करीब 500 मीटर दूर एक सूखे पेड़ पर तौलिए से फंदा बनाया और लटक कर सुसाइड कर लिया। लोगों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक की बॉडी रोहट हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाई और उसके परिजनों को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने सुसाइड के कारणों को लेकर जांच में जुट गई है।