PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जिले के सोजत क्षेत्र के चंडावल गांव में सात दिन पहले बनी सीसी सड़क अचानक धंस गई, जिससे पानी से भरा टैंकर करीब आठ फीट गहरे गड्ढे में फंस गया और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद सड़क निर्माण की गुणवत्ता और पुरानी पाइपलाइन को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
अचानक धंसी नई बनी सड़क
यह घटना शनिवार शाम पाली जिले के सोजत क्षेत्र के चंडावल गांव में कुमारों के बास, वार्ड नंबर एक में हुई। यहां विधायक कोष से करीब 5 लाख रुपए की लागत से एक सप्ताह पहले सीसी सड़क का निर्माण कराया गया था। शाम के समय अचानक सड़क धंस गई और देखते ही देखते वहां करीब 8 फीट गहरा गड्डा बन गया।
पानी से भरा टैंकर गड्ढे में समाया
इसी दौरान सड़क से गुजर रहा पानी से भरा एक टैंकर धंसी हुई सड़क में फंस गया। टैंकर के धंसने से आसपास अफरा-तफरी मच गई। सड़क किनारे बने चबूतरे पर बैठी 55 वर्षीय कंचन पत्नी पारस कुमार प्रजापत इसकी चपेट में आ गई।
महिला के दोनों पैरों में गंभीर चोट
हादसे में कंचन प्रजापत के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं। परिजन और ग्रामीण तुरंत महिला को उपचार के लिए पाली के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है।
निर्माण में अनियमितता के आरोप
घटना के बाद क्षेत्रवासियों और ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में गंभीर अनियमितता बरती गई। निर्माण से पहले न तो पुरानी सड़क का मलबा हटाया गया, न गिट्टी डाली गई और न ही रोलर या वाइब्रेटर का उपयोग किया गया। केवल तीन से चार इंच मोटाई में घटिया सामग्री से सड़क बना दी गई, जिसके कारण सड़क सात दिन में ही धंस गई।
40 साल पुरानी पाइपलाइन से जमीन खोखली होने का दावा
ग्रामीणों ने बताया कि कुम्हारों का बास और रैगरों का बास क्षेत्र में पीएचईडी की करीब 40 साल पुरानी पेयजल पाइपलाइन सड़क के नीचे बिछी हुई है।
इन पाइपलाइनों में लंबे समय से लीकेज हो रहा था, जिससे जमीन अंदर से खोखली हो चुकी थी। इसके बावजूद पाइपलाइन बदलने की मांग को लगातार अनदेखा किया गया।
प्रशासन को भेजी गई रिपोर्ट
मामले में ग्राम विकास अधिकारी महेश कुमार व्यास ने बताया कि सीसी सड़क निर्माण और टैंकर धंसने की पूरी घटना की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।
प्रशासन स्तर पर मामले की जानकारी दे दी गई है।
मुआवजा और जांच की मांग
घटना के बाद ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, विधायक, जिला कलेक्टर और एसडीएम को शिकायत भेजी है। इसमें घायल महिला के परिजनों को मुआवजा देने, सड़क निर्माण की निष्पक्ष जांच कराने और दोषी ठेकेदार व संबंधित कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

