PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में मंगलवार को एक 55 साल के वृद्ध की बॉडी लोर्डिया तालाब पाल के किनारे मिली। जिसकी बॉडी मॉच्र्युरी में रखवा। पुलिस उसके परिजनों की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार मृतक के पास से आधार कार्ड मिला है। जिसके आधार पर उसकी पहचान अजमेर जिले के मेवाती बस्ती राजनगर, विजयनगर निवासी 55 साल के अशोक कुमार पुत्र लक्ष्मी नारायण के रूप में हुई।
तालाब के किनारे रहने खानाबदोश लोगों ने बताया कि मृतक के पैर में बीमारी थी। वह पाली इलाज करवाने आया था और पिछले करीब एक साल से लोर्डिया पाल पर ही रह रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बीमारी के चलते मौत हुई। पुलिस ने बॉडी बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाई और उसके परिजनों की तलाश शुरू कर दी है।