
PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
श्री मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल समाज सेवा संस्थान ने सुरेश सिसोदिया का स्वागत किया
श्री मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल न्याति संघ,पाली शहर के नए अध्यक्ष के रूप में श्री सुरेश सिसोदिया के निर्वाचित होने पर श्री मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल समाज सेवा संस्थान द्वारा उनके निवास पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक सदस्य मदनलाल मेवाड़ा, चम्पालाल सिसोदिया, अंबालाल जाचपुरा, श्री प्रेमाराम मेवाड़ा, पन्नालाल मेवाड़ा , श्री किशोर मेवाड़ा , सुरेन्द्र सोलंकी, धनराज मेवाड़ा, लालचंद कडेछा, हेमंत मेवाड़ा, शंकरलाल कट्टर के साथ राजू मेवाड़ा भी उपस्थित रहे।
संस्थान की ओर से सुरेश सिसोदिया को अध्यक्ष पद की बधाई दी गई और उन्हें संस्था के समग्र उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सभी उपस्थित सदस्योंने श्री सिसोदिया के नेतृत्व में समाज की बेहतरी की दिशा में कार्य करने के प्रति अपनी पूरी प्रतिबद्धता जाहिर की।
यह समारोह संस्थान के मजबूत सामाजिक संबंधों और समाज सेवा के प्रति उसकी निष्ठा को उजागर करता है, और इससे यह भी सिद्ध होता है कि संस्थान समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।


