PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में सैकड़ों लोग एसपी ऑफिस पहुंचे और खुले शब्दों में कहां कि उनके मोहल्ले में खुलेआम वेश्यावृत्ति होती है। जिनसे उन्हें परेशानी होती है। साफ शब्दों में उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार शिकायतें दे चुके है लेकिन पुलिस उनके खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं करती। मोहल्ले में यह गंदा काम होने से उनके बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। वही वे लोग उनके परिवार के मर्दो को पुलिस केस में फंसाने की धमकी देती है। अब पुलिस इन पर अंकुश नहीं लगाएंगी तो हम किससे मदद मांगे।
मामला पाली शहर के सदर थाना क्षेत्र के मंडिया बाइपास के निकट स्थित किंग सिटी आवासीय योजना का है। यहां रहने वाले सैकड़ों लोग मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने विरोध प्रदर्श किया और एसपी ऑफिस के बाहर महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाए कि शहर के पास एक गांव से असामाजिक तत्वों से बदनामी हो रही है। इन महिलाओं का आरोप है कि कुछ लोगों ने बस्ती में मकान बनाकर देह व्यापार का अड्डा बना दिया है। हमारी बस्ती में रहने वाले लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है। महिलाओं ने मांग की कि बस्ती में पुलिस चौकी लगा कर ऐसे अड्डों को बंद कराया जाए। इस दौरान उन्होंने सीओ ग्रामीण रतन देवासी को ज्ञापन सौंपा। पुलिस ने महिलाओं को समझाइश की कि देह व्यापार में लिप्त लोगों की पहचान कर उनको पाबंद कराने की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद महिलाएं कलेक्ट्रेट से रवाना हुईं।
पता दे कि किंग सिटी बस्ती की महिलाओं ने दो बार पहले भी कलेक्टर-एसपी को ज्ञापन देकर देह व्यापार की शिकायत की थी। ज्ञापन में बताया कि देह व्यापार में लिप्त लोग मोहल्ले के लोगों से लड़ाई-झगड़े करते हैं। पूर्व में भी इस संबंध में कलेक्टर-एसपी से शिकायत की गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।