PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के सोडावास गांव के निकट जूना रावला सोडावास सरगोडा करणी माता मंदिर परिसर में गुरुवार को एक पेड़ के नीचे धूप करने के दौरान धुआं पेड़ के ऊपर लगे मधुमक्खियां के छज्जे तक पहुंच गया। मधुमक्खियो के काटने से 10 जने घायल हो गए। अचानक हुए इस घटनाक्रम में सभी घबरा गए। इस दौरान 47 साल की गिरिजा ने हिम्मत दिखाई और वापस दौड़ कर पेड़ के नीचे गिरी कार की चाबी उठा कर लाई और खुद घायल होते हुए भी क़रीब 20 km कार ड्राइव कर सभी घायलों को लेकर हॉस्पिटल पहुंची। खुद के साथ सभी का उपचार शुरू करवाया।
घटना में घायल 30 साल के ऋषिपाल ने बताया कि सोडावास गांव के निकट जूना रावला सोडावास सरगोडा करणी माता मंदिरपरिसर में प्रसादी करने गए हुए थे। इस दौरान पेड़ के नीचे धूप कर नारियल चढ़ा रहे थे। धूप का धुआं इस दौरान पेड़ पर बैठे मधुमक्खियां के छज्जे तक पहुंच गया। जिससे मधुमक्खियां बिखर गई।
और उन पर हमला कर दिया। मधुमक्खियां के हमले से बचने के लिए सब इधर-उधर चिल्लाते हुए भागने लगे। इस दौरान कार की चाबी भी पेड़ के नीचे गिर गई। लेकिन बहन गिरिजा ने इस मुश्किल घड़ी में भी हिम्मत दिखाई और कर की चाबी लेने के लिए वापस उस पेड़ के नीचे गई जहां मधुमक्खियां का छज्जा लगा हुआ था। और कार खुद ड्राइव कर सभी को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंची।