
PALI SIROHI ONLINE
पाली-साप्ताहिक समीक्षा बैठक, जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने विभागीय कामकाजों की समीक्षा की , प्रगति लाने व अन्य आवश्यक निर्देश दिये
पाली, 12 मई । जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर मंत्री ने विभिन्न विभागों की गत सप्ताह में कामकाजों व प्रगति की समीक्षा की और प्रगति लाने के निर्देश दिये साथ ही विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की और आमजन को लाभान्वित करने के लिये कहा।
बैठक में उन्होंने बजट घोषणाओं में विभिन्न विभागवार प्रगति, भूखंड आवटन के बारे में, राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फलैगश्पि योजनाओं के बारे में आयोजित होने वाली समीक्षा के लिये आवश्यक निर्देश दिये।
साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग से विभाग के प्रगतिरत व बकाया कामों की जानकारी, विद्युत विभाग से प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, कनेक्शन व विधुत आपूर्ति की जानकारी ली। साथ ही पीएचईडी व जवाई बांध से पेयजल आदि व जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में जल संग्रहण व संचय के बारे आने वाले दिनों में सीएसआर के माध्यम से कार्य होगें उसके लिये उन्होंने वाटर शेड, पीएचईडी, मनरेगा, जल संसाधन, ग्राउड वाटर से इस बारे में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।
चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं व गर्मी के मौसम की तैयारी की जानकारी व आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही नगर निगम, यूआईटी, बांगड चिकित्सालय की व्यवस्थाओं, सहकरिता विभाग, बागवानी, कृषि उपज मंडी, डेयरी विभाग व पशुपालन, रसद विभाग में एनएफएसए के बारे में, अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम आवास, सहकारिता, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं व कामों की प्रगति व अन्य विभागों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।
सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा
बैठक में जिला कलक्टर ने सम्पर्क पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की व लम्बे समय से दर्ज प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने ई फाईलिगं के बारे में आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंग सिंह , एडीएम अश्विनी पंवार, यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना , उपखंड अधिकारी पाली विमलेन्द्र सिंह, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज, सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।