PALI SIROHI ONLINE
पाली साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन*
पाली, 22 दिसंबर। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से विभागवार प्रगति की जानकारी ली तथा एसडीआरएफ के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने पंच गौरव योजना के अंतर्गत वित्तीय स्वीकृति प्राप्त बजट से किए जाने वाले कार्यों, व्यय, मशीनरी खरीद तथा राजीविका द्वारा महिलाओं को दी जा रही प्रशिक्षण गतिविधियों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने ग्रामीण सेवा शिविरों में प्राप्त नई एवं पुरानी सभी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
सार्वजनिक निर्माण विभाग से प्रगतिरत सड़कों, अटल प्रगति पथ एवं पूर्ण कार्यों की जानकारी लेते हुए गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। जवाई जल मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए लंबित नल एवं विद्युत कनेक्शनों तथा पूर्ण किए गए कार्यों की जानकारी ली और प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना में तेजी लाने के निर्देश दिए।
चिकित्सा विभाग से मौसमी बीमारियों की स्थिति, उपलब्ध दवाइयों एवं आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर दिशा-निर्देश दिए।
वन एवं कृषि विभाग से लव-कुश वाटिका, बीज वितरण, तारबंदी एवं कृषि उपकरणों की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्राप्त सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
शिक्षा विभाग से यूनिफॉर्म, साइकिल वितरण एवं मिड-डे मील की स्थिति की जानकारी लेते हुए भोजन की गुणवत्ता की नियमित जांच एवं भोजन बनाने वाले कर्मियों को समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत योजना के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
जिला कलेक्टर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी से बकाया पट्टों का शीघ्र वितरण पूर्ण करने एवं वेस्ट प्लास्टिक निस्तारण के संबंध में निर्देश दिए।
नगर निगम आयुक्त से प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत किश्त भुगतान, मालिकाना हक एवं अन्य प्रगति की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सीपा, उपखंड अधिकारी विमलेंद्र राणावत, सार्वजनिक निर्माण विभाग से दिलीप परिहार, बिजली विभाग से मनीष माथुर, पुलिस विभाग से सुधड़ सिंह, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज, रसद अधिकारी मनजीत सिंह, सांख्यिकी अधिकारी राजेश चौधरी सहित समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

