PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली पुलिस ने जिलेभर में अभियान चलाकर अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में 14 जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब भी बरामद की।
SP चूनाराम जाट ने बताया- जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने 30 अक्टूबर की रात को शेखावत नगर निवासी 39 साल के तुलसीराम पुत्र मांगीलाल कलाल को गिरफ्तार किया। इसी तरह औद्योगिक थाना पुलिस ने सोसायटी नगर निवासी 35 साल के दामोदर पुत्र पुखराज मेवाड़ा को गिरफ्तार किया। रोहट थाना पुलिस ने सिणगारी गांव से 34 साल के प्रकाश पुत्र चुतराराम मेघवाल को अवैध रूप से देशी शराब के 31 पव्वे अपने कब्जे में रखने पर गिरफ्तार किया। जेतपुर थाना क्षेत्र के देवाण गांव से 40 साल के तेजाराम पुत्र हिमताराम देवासी को गिरफ्तार किया।
अवैध शराब का कर रहे थे परिवहन
जेतपुर थाना क्षेत्र के ही गढ़वाड़ा गांव से मोरिया गांव निवासी 45 साल के खीमसिंह पुत्र शैतानसिंह राजपूत को अवैध रूप से शराब परिवहन करने के मामले में गिरफ्तार किया। सोजतरोड थाना क्षेत्र के सिसाणिया गांव से 31 अक्टूबर की शाम को चंद्राराम पुत्र जुगाराम कालबेलिया को अवैध रूप से शराब के 41 पव्वे परिवहन के मामले में गिरफ्तार किया।
सोजतसिटी थाना पुलिस ने धीनावास गांव के निकट से 30 अक्टूबर को अवैध रूप से 48 शराब के पव्वे परिवहन करने के मामले में अजहपुरा (शिवपुरा) निवासी 19 साल के कानाराम पुत्र मानाराम बावरी को गिरफ्तार किया। शिवपुरा थाना पुलिस ने शबरा के 40 पव्वों के साथ गागुड़ा (शिवपुरा) निवासी रमेश पुत्र चुतराराम सरगरा को गिरफ्तार किया। सांडेराव थाना पुलिस ने अवैध रूप से 48 शराब के पव्वे परिवहन करने के मामले में मौकमपुरा (फालना) निवासी 29 साल के प्रेमनाथ्ज्ञ पुत्र शिवनाथ को गिरफ्तार किया।
वीडियो
रानी थाना पुलिस ने भी की कार्रवाई
रानी थाना पुलिस ने आकड़ावास रोड बिजोवा के निकट 48 शराब के पव्वे अवैध रूप से परिवहन करने के मामले में आकड़ावास (रानी) निवासी 36 साल के हुकमाराम पुत्र कुपाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया। बाली थाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करने के मामले में बाली थाने के धवला फली पीपला निवासी 53 साल के लक्ष्मण पुत्र भीखाराम गरासिया को गिरफ्तार किया। देसूरी थाना पुलिस ने 40 शराब के पव्वे अवैध रूप से परिवहन करने के मामले में गुड़ा भोपसिंह (देसूरी) निवासी मांगीलाल पुत्र मोटाराम भील को गिरफ्तार किया। तखतगढ़ थाना पुलिस ने तखतगढ़ निवासी 24 साल के सुनिल पुत्र गोपालराम सोनी को 48 शराब के पव्वे अवैध रूप से अपने पास रखने के मामले में गिरफ्तार किया। 48 पव्वे अवैध रूप से परिवहन करने के मामले में सुमेरपुर थाना पुलिस ने कोरटा गांव निवासी 40 साल के भगवतसिंह पुत्र उदयसिसंह राजपूत को गिरफ्तार किया।