PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक ऑटो कन्सल्ट शॉप में रखे एक लाख 70 हजार रुपए चोर चुरा ले गया। खास बात यह है कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में खुद की पहचान कैद होने से बचाने के लिए चोर प्लास्टिक का कट्टा सिर पर पहन कर दुकान में घुसा। और बाद में लाइट ऑफ कर दी। पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू की।
पुलिस के अनुसार पाली जिले के फालना निवासी मोहम्मद इसरार पुत्र मोहम्मद खलील ने तखतगढ़ थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि कोसेलाव के सांडेराव रोड पर उसकी चॉइस ऑटो कन्सल्ट नाम से शॉप स्थित है। रोजाना वह फालना से कोसेलाव अपडाउन करता है।
रिपोर्ट में बताया कि 28 अक्टूबर धनतेरस पर बाइक बिक्री कर वह शाम करीब 8 बजे दुकान बंद कर गल्ले में बाइक बिक्री से मिले एक लाख 70 हजार रुपए रखकर दुकान बंद कर फालना अपने घर आ गया। क्योंकि दूसरे दिन उसे पाली बाइक खरीदने जाना था। रिपोर्ट में बताया कि 29 अक्टूबर की सुबह जब वह दुकान पहुंचा। जैसे ही शटर खोला अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। गल्ले में देखा तो उसमें से एक लाख 70 हजार रुपए गायब थे। इस पर उसने दुकान में काम करने वाले कोसेलाव निवासी अफजल पुत्र यासीन अब्दुल, फालना निवासी समद पुत्र ताहीर हुसैन फालना और कोसेलाव निवासी अरमान पुत्र यासीन से इसके बारे में पूछा लेकिन वे कोई
CCTV फुटेज में नजर आया संदिग्ध रिपोर्ट में बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने पर रात करीब 11.45 एक अज्ञात व्यक्ति जो सिर पर प्लास्टिक की बोरी (सफेद कटट्टा) बांधकर दुकान में घुमते हुए देखा। जिसने अन्दर घुसते ही बाहर की लाइट बन्द कर इन्वेटर बन्द किया और लाइट का स्विच भी बंद कर दिया। जिस कारण सीसीटीवी फुटेज भी बाद में बंद हो गए। दुकान के पिछले दरवाजे से देखा तो वहां खाली बोरी और दुप्पटा पड़ा मिला।
*बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत पहुचे डूंगरपूर, चौरासी विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मेलन को किया सबोधित*
विज्ञापन
यह भी पढ़े
*बाली विधायक राणावत पहुचे डूंगरपूर, चौरासी विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मेलन को किया सबोधित*
बाली विधायक राणावत पहुचे डूंगरपूर, चौरासी विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मेलन को किया सबोधित
*मिरगेश्वर के करनवा में ग्रामीणों की बैठक, गायों के लिए 2 दानदाता क्ररेगे सहयोग, अन्य दानदाताओं से भी सरपंच ने की सहयोग की अपील*
मिरगेश्वर के करनवा में ग्रामीणों की बैठक, गायों के लिए 2 दानदाता क्ररेगे सहयोग, अन्य दानदाताओं से भी सरपंच ने की सहयोग की अपील
-पाली-बाली कॉग्रेस नेता जसवंत राज मेवाड़ा का झलवा
-बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निवास पर दीपावली महोत्सव
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निवास पर दीपावली महोत्सव
-विज्ञापन