PALI SIROHI ONLINE
पाली-वन्देमातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में प्रभात फेरी व वीर सैनिकों का किया सम्मान, प्रभात फैरी को जिला कलक्टर एलएन मंत्री हरी झण्डी दिखाई और शहीर स्मारक पर सैनिकों का किया सम्मान*
पाली, 7 नवम्बर। राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को शहर में सवेरे देशभक्ति गीतों के साथ प्रभात फेरी, वाहन रैली को जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना की गई, साथ ही शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता सेनानियों, वीर सैनिकों को सम्मानित किया गया।
वंदे मातरम् @150 के कार्यक्रम के तहत सवेरे राष्ट्रगीत का गायन हुआ, उसके पश्चात जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने रैली को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। रैली व्यास सर्कल से प्रारंभ होकर अहिंसा सर्कल, सूरजपोल, डॉ. अम्बेडकर सर्कल होते हुए कलेक्ट्रेट आकर विसर्जित हुई। रैली में स्कूली विद्यार्थियों, एएनएम, स्काउट गाइड, आंगनवाड़ी कार्यक्रर्ता और ने भाग लिया। रैली में सभी के हाथों में तिरंगा झण्ड़ियां के साथ देशभक्ति गीतों के साथ शहर के मुख्य सर्कल से होते हुए निकाली गई।
इस अवसर पर पुर्व विद्यायक ज्ञानचंद पारख, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ बजरंग सिंह ,ऐ डी एम ओम प्रभा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना, पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा जनप्रतिनिधि सुनिल भण्डारी, समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
शहीद स्माकर पर स्वतंत्रता सैनानियों, वीर सैनिकों एवं उनके परिवारजनों का किया सम्मान
कार्यक्रम के अंतर्गत सवेरे शहीद स्मारक पर जिला कलक्टर एलएन मंत्री द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही वहां मौजूद अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंग सिंह, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, महेन्द्र एवं जनप्रतिनिधयों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें बलिदान को याद किया। वंदेमातरम 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में वीर सैनिक सम्मान कार्यक्रम के तहत लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित, मेघाराम सुमन, विष्णसिंह कलावत, सुलेमान खान, कांतिलाल रामावत का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान वंदेमातरम् @150 के सैल्फी पाइंट पर फोटोग्राफी एवं बैण्डवादन किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंग सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग श्रीमती ओम प्रभा , मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चोधरी, यूआइटी सचिव पूजा सक्सेना, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी जी.एस. राठौड़ सहित जनप्रतिनिधिगण, स्काउट गाइड व आमजन मौजूद रहे।
