PALI SIROHI ONLINE
पाली-श्री वीर तेजा विकास समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को शहर के 72 फीट बालाजी मंदिर के निकट किसान केसरी बलदेवराम मिर्धा की 136वीं जयंती को लेकर जाट समाज प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
महंत सरजनदास, एसपी चनाराम जाट की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जाट समाज के 301 प्रतिभावान विद्यार्थी, खिलाड़ी और हाल में सरकारी सेवाओं में चयनित युवाओं और भामाशाहों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।
समिति के अध्यक्ष अमराराम बेनीवाल ने बताया की समारोह में एसपी चूनाराम जाट ने कहा कि वर्तमान समय में स्टूडेंट को पढ़ाई पर फोक्स करना चाहिए, न कि सोशल मीडिया पर रील्स बनाने पर। परिजनों की भी पूरी जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों का ध्यान रखे कि वे किस ट्रैक पर जा रहे है। क्योंकि पढ़ाई कर वे अच्छा कॅरियर बना सकते है लेकिन पढ़ाई की उम्र में भटक या गलत संगत में चले गए तो अच्छा कॅरियर नहीं बना पाएंगे
युवा नशे से दूर रहे इसको लेकर विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होना चाहिए जिससे बच्चों को प्रोत्साहनन मिले।
इस अवसर पर डीआईजी स्टाम्प भगीरथ चौधरी ने कहा वर्तमान समय शिक्षा का समय है और सभी शिक्षा के क्षेत्र में जागृत होना पड़ेगा और बेटों के साथ बेटियों को भी उच्च शिक्षा दिलाने पर जोर देना पड़ेगा। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र डुकिया ने कहा कि बलदेवराम मिर्धा ने समाज के साथ पूरे किसान वर्ग को शिक्षा को लेकर जागृत किया और हमें उनके आदर्शों पर चलकर शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ना होगा।
इन्होंने भी रखे अपने विचार
समारोह में डॉ. सुखदेव चौधरी सहायक आचार्य बांगड़ मेडिकल कॉलेज पाली, राजेंद्र जाखड़ युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र पाली, भगीरथ चौधरी उप निदेशक महिला बाल विकास, रामेश्वर बुगालिया आचार्य बांगड़ महाविद्यालय, अमराराम बेनीवाल अध्यक्ष वीर तेजा विकास समिति, मोहन जाट भाजपा जिला महामंत्री, किशोर चौधरी सरपंच संघ अध्यक्ष जैतारण, लालाराम पचार, नैनाराम पचार, कुनाराम गोदारा, भोमाराम रेड्डू, बबिता पचार ने अपने विचार रखे।
ये भी रहे मौजूद
श्याम चौधरी, शिवराम जाट, राजेंद्र लहर, हरिराम कलिया, कालूराम कालीराना, ओमा चौधरी पार्षद, रतनाराम बाना, श्रवण सिरोही बिरावास, ईश्वर चौधरी, धर्मेंद्र बेनीवाल, बाबूलाल कालीराणा, श्याम चौधरी, भेराराम डांगी, विशनाराम गोदारा, शिवराम चोयल, प्रधान कालीराणा, महेंद्र मेंदा, विशनाराम कागट, राजेंद्र जांग, मंगलाराम बरकिया, राजेंद्र कागट, मदन जांचर, बरकिया, धर्मवीर थारोल, संजीव रेवाड़, रणवीर सारण, लक्ष्मण गोदारा, देवाराम गोदारा सहित सैकड़ों समाजबंधु मौजूद रहे।