
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
गर्ग समाज का ज्योतिष एवं कर्मकाण्ड आवासीय शिविर को लेकर तैयारी को दिया अन्तिम रूप*
तखतगढ 14 जून ;(खीमाराम मेवाडा) गर्ग गुरु विकास समिति व नक्षत्र लोक ज्योतिष विज्ञान शोध संस्थान जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान 8 दिवसीय ज्योतिष एवं कर्मकांड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ 15 जून को सुबह 11 बजे परम् सानिध्य श्री श्री 1008 ईश्वरनाथ जी महाराज व बद्रीनाथ जी महाराज मुंडेश्वर महादेव बिशनगढ़ ,राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के मुख्य आतिथ्य , अध्यक्षता गर्ग समाज के संरक्षक श्यामसुन्दर सोलंकी व गर्ग समाज ज़िलाध्यक्ष हड़मताराम गर्ग व विशिष्ट अतिथि भामाशाह गणपतसिंह बगेड़िया मुख्य चिकित्सा अधिकारी वेदप्रकाश मीना रहेंगे । गर्ग समाज नगर अध्यक्ष भागीरथ गर्ग ने बताया कि गर्ग समाज जालोर द्वारा 8 दिवसीय आवासीय ज्योतिष एवं कर्मकांड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय गर्ग आश्रम में 15 जून से 22 जून को आयोजित होगा जिसमें राज ज्योतिषी अभिषेक जोशी जोधपुर द्वारा प्रतिदिन प्रशिक्षुओं को ज्योतिष व पंचांग की जानकारी दी जायेगी एवं ग्रह नक्षत्र की जानकारी दी जायेगी । इस शिविर के सफल संचालन के लिए 14 जून को गर्ग समाज की बैठक ज़िलाध्यक्ष हड़मता राम गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसने सभी व्यवस्थाओं को कार्यकर्ताओं को बाटी गई एवं व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया इस अवसर पर मिश्रीलाल गर्ग ,नोपाराम गर्ग ,छागनलाल गर्ग, गोपीलाल गर्ग राजू गर्ग, जगजीवन गर्ग, सुभाष गर्ग , जितेंद्र गर्ग ,पारस गर्ग, धर्मेंद्र गर्ग, प्रताप गर्ग, कृष्ण कुमार ,देवेंद्र गर्ग ,हर्षण गर्ग, रूपाराम गर्ग, कैलाश गर्ग, सहित समाज बंधु मोजूद थे ।