PALI SIROHI ONLINE
पाली-भावरी-रूपावास जालोर की तरफ जाने वाली रोड पर रविवार शाम करीब 7 बजे दीवान गांव से लकड़ी का बुरादा लेकर रामसिया जा रहे ट्रक में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। दमकल के फायरमैन पारस गहलोत ने बताया कि सूचना मिली कि भांवरी-रूपावास रोड पर एक ट्रक में आग लगी है।
मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। फायर बिग्रेड की टीम को साढ़े तीन घंटे मशक्कत करनी पड़ी। फायर टीम में पारस गहलोत, महेंद्र, महावीर और कमलेश शामिल रहे।