PALI SIROHI ONLINE
पाली-मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन रविवार को जिला परिषद सभागार में
राजस्थान सरकार द्वारा रोजगार उत्सव का आयोजन 12 जनवरी को प्रातः 10 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित किया जाएगा।
जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने बताया कि रोजगार उत्सव के आयोजन को सफल बनाने के लिए कोषाधिकारी राकेश कुमार गोयल को नोडल अधिकारी व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विकास मारवाल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही जिला परिषद, नगर निगम, रसद, यूआईटी, सूचना प्रौद्योगिकी समेत संबंधित विभागों को उत्सव के दौरान आवंटित कार्य की व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया गया है। नोडल अधिकारी एवं कोषाधिकारी गोयल ने बताया कि 12 जनवरी को आयोजित होने वाले रोजगार उत्सव में पुलिस विभाग के 165, वित्त विभाग से 65 तथा शिक्षा विभाग से 10 सहित करीब दौ से अधिक कर्मयोगियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।