PALI SIROHI ONLINE
पाली। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अजय कुमार चारण ने मंगलवार को पाली में उपखंड अधिकारी के पद पर ज्वाइन कर लिया। यहां लगे आरएएस कालूराम कुमावत भी मंगलवार सुबह रिलीव होकर सुमेरपुर में एसडीएम पद पर ज्वाइन किया।
दस दिन पहले आई तबादला सूची में इन दोनों अफसरों का तबादला पाली व सुमेरपुर किया गया था। उल्लेखनीय है कि आरएएस अजय चारण रोहट व मारवाड़ जंक्शन में भी एसडीएम रहे हैं। इसी माह उनका तबादला राजसमंद के नाथद्वारा एसडीएम से पाली में जिला रसद अधिकारी और बाद में पाली उपखंड अधिकारी के पद पर हुआ था। आरएएस कालूराम कुमावत हाल ही में तहसीलदार से पदोत्रत होकर आरएएस बने हैं, जो मारवाड़ जंक्शन तहसीलदार रह चुके हैं